अंक-ज्योतिष एक जानी-मानी विधा है। इसके द्वारा व्यक्तित्व के कई सारे रहस्यों को पहचाना जा सकता है। अगर आपकी जन्मदिनांक का जोड़ सारे अंकों को मिलाकर 4 आता है तो जानिए कैसे हैं आप - अंक 4- 4 का अंक समकोण है। अंक 4 के व्यक्ति भी जीवन में सुस्थिर तथा निश्च्छल रहते हैं। ऐसे व्यक्ति व्यावहारिक होते हैं और भावुकता में डगमगाते नहीं।
FILE
अंक 4 के व्यक्ति नए विचारों को ग्रहण तो कर लेते हैं, लेकिन अमल से पहले अच्छी तरह से सोचते-विचारते हैं। ऐसे व्यक्तियों की विचार-पद्धति व्यवस्थित होती है। दूसरों के लिए उदार और मददगार होते हैं।
ऐसे व्यक्ति न खुद दूसरों का गलत ढंग से फायदे उठाते हैं और ना ही दूसरों को उठाने देते हैं।
FILE
यह लोग ईमानदार और विश्वसनीय होते हैं। अपने वादों के पक्के होते हैं। ये व्यक्ति कठोर परिस्थितियों का धैर्य से मुकाबला करते हैं। अत्यधिक ईमानदार होने की वजह से ये लोग गरीब हो सकते हैं, किंतु फिर भी अपनी जीवन-पद्धति से पूर्णत: संतुष्ट रहते हैं।
चार का अंक सामान्यत: प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, तकनीकी विशेषज्ञों, व्यापारी तथा सफल राजनीतिज्ञों का होता है। ईमानदारी और अथक परिश्रम की वजह से ये लोग अपनी पहचान बना लेते हैं। इनमें योग्यता और क्षमता होती है।
FILE
ये व्यक्ति न तो भावुक होते हैं और न तुनकमिजाज। ये व्यक्ति जटिल परिस्थितियों का मुकाबला सहज रूप से करते हैं।
इस अंक के लोग अक्सर अपने शुभचिंतकों को समय पर नहीं पहचान पाते। जिद में आकर अपना नुकसान कर लेते हैं। इन्हें अपने आपको लेकर सरल रूख अपनाना चाहिए।