बाजार में इन दिनों एस्ट्रो टॉयज और एस्ट्रो गिफ्ट लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। एस्ट्रो टॉयज व एस्ट्रो गिफ्ट हर रंग व रूप में लोगों के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही राशियों पर आधारित एस्ट्रो गिफ्ट भी लोगों को खूब भा रहे हैं। इन सभी 12 राशियों के कप, मग, वॉटर बॉटल, लंच बॉक्स, शो पीस, पेन, डायरी और फोटो फ्रेम के जरिए लोग अपनी अपनी राशि से जुड़ी जानकारियाँ भी देख व पढ़ सकते हैं।
इन चीजों का इस्तेमाल लोग यादगार के तौर पर करते हैं। बतौर उपहार दिए जाने वाले हर आइटम को आजकल एस्ट्रो और ब्राइट फ्यूचर से जोड़ कर देखा जाने लगा है। एक गिफ्ट स्टोर पर कार्यरत अंकिता के मुताबिक लोग साधारण गिफ्ट आइटम की जगह राशियों की जानकारी देती इन वस्तुओं को अधिक पसंद कर रहे हैं।
WD
इसमें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन सभी 12 राशियों की जानकारी प्रदान करने वाली वस्तुएँ हैं। यहाँ तक कि अपने लकी नंबर, लकी कलर, लकी डे से संबंधित सामग्री भी आप दुकानों पर पा सकते हैं। जैसे जिस तारीख, जिस वार को आपका जन्म हुआ उसके अनुसार आपके भविष्य की जानकारी इन वस्तुओं के साथ मिल सकती है। इनकी कीमत 175 से 800 रुपए तक है।
इन गिफ्ट आइटम्स में यह दर्ज होता है कि विशेष राशि या नंबर वालों की क्या क्वॉलिटीज है। इनके लिए मौजूदा समय कैसा रहेगा। भविष्य इनका कैसा है? इनके लिए क्या उचित है और क्या अनुचित। कौन सा कलर इनके लिए शुभ है और कौन सा अशुभ?
जन्मदिन पर और नॉर्मली ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के लिए इससे बेहतर कोई उपहार हो ही नहीं सकता। जिन्हें एस्ट्रो में गहरी रूचि है उन्हें यह गिफ्ट देकर आप हमेशा के लिए उनका दिल जीत सकते हैं। आजकल फेंगशुई का मार्केट ठंडा है, लॉफिंग बुद्धा भी कम लुभा रहे हैं। बैंबू प्लांट देने में भी लोग इतनी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एस्ट्रो गिफ्ट आइटम का मार्केट हॉट चल रहा है।