'शिव' यह नाम पापनाशक है। पाप के महापर्वतों को जलाने के लिए दावाग्नि है। जो शिव नाम का जप करते हैं वे ही वैदिक पंडित एवं पुण्यात्मा हैं, धर्मात्मा हैं, पवित्र हैं। पृथ्वी पर सब पाप शिव नाम से नष्ट होते हैं। ब्रह्महत्या आदि पाप भी शिव नाम लेते ही नष्ट हो जाते हैं, संसार सागर से तरने के लिए शिव नाम नाव है। शिवनामामृत का पान करने वाला अमर हो जाता है, मुक्त हो जाता है। अतः नित्य नियम से शिवनाम का जप करना चाहिए।
वेदों, पुराणों और उपनिषदों में अनेक नामों से शिव की महिमा गाई गई है। उनमें से कुछ नाम यहां प्रस्तुत किए जा रहे हैं :