मई 2025 में कब से लग रहा है पंचक, कब तक रहेगा जारी, जानें पूरी जानकारी

WD Feature Desk

सोमवार, 19 मई 2025 (10:05 IST)
Tuesday Panchak 2025: इस बार मई 2025 में पंचक मंगलवार, 20 मई 2025 से लग रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक की इस 5 दिन की अवधि को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इस दौरान कुछ खास कार्यों को नहीं करने या उनसे बचने की सलाह दी जाती है। इस दौरान चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्रों में गोचर करेगा। इस बार पंचक मंगलवार को शुरू हो रहा है, अत. मंगलवार को पड़ने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है। इस दौरान ध्यान या प्रार्थना करना अच्छा माना जाता है। आप पंचक के दौरान स्वस्थ भोजन करके अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं।ALSO READ: अचला एकादशी व्रत से मिलते हैं ये 8 अद्भुत लाभ
 
पंचक आरंभ होने की तिथि और समापन का समय जानें...
 
पंचक प्रारंभ: 20 मई 2025, मंगलवार को सुबह 07:35 मिनट से
पंचक समाप्त: 24 मई 2025, शनिवार को दोपहर 01:48 मिनट तक।
 
यदि आप पंचक में कोई काम करना चाहते हैं तो ये खास उपाय कर सकते हैं....
 
यात्रा: यदि किसी आवश्यक कारणवश पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना ही पड़ें तो हनुमान जी के मंदिर में 5 फल चढ़ाकर यात्रा करें।
 
शुभ कार्य: अगर घर में शादी का शुभ समय आ गया है और समय की कमी है, तब लकड़ी का सामान खरीदना जरूरी हो तो गायत्री हवन करवा कर लकड़ी का फर्नीचर, पलंग तथा अन्य वस्तुएं की खरीदारी कर सकते हैं।
 
नवीन गृह कार्य: अगर इन दिनों घर के मकान की छत डलवाना जरूरी हो तो ऐसे समय में मजदूरों को मिठाई खिलाएं, तत्पश्चात छत डलवाने का कार्य करें। 
 
दाह संस्कार : किसी रिश्तेदारी में शव दहन का समय हो या घर में अचानक किसी की मृत्यु हो गई हो तो पंचक होने के कारण शव दहन के समय पांच अलग पुतले बनाकर उन्हें अवश्य जलाएं। तत्पश्चात दाह संस्कार करें। 
 
आग्नि से जुड़े कार्य: पंचक में अगर ईंधन इकट्ठा करना जरूरी हो तो पंचमुखी यानी आटे से निर्मित दीपक को तेल से भरकर शिव जी के मंदिर में जलाएं, उसके बाद ईंधन खरीदें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: May 2025 Weekly Horoscope: मई के नए हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल, जानें किन राशियों का चमकेगा भाग्य
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी