6।000 भारतीय दुनिया की जेलों में

BBC
भारत सरकार का कहना है 6,000 से ज्यादा भारतीय दुनिया की 71 अलग-अलग जेलों में बंद हैं। विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने लोकसभा में एक बयान में कहा है कि 6,470 भारतीय दुनिया की जेलों में बंद हैं और इनमें से 6,313 पुरुष और 157 महिलाएँ हैं।

भारतीय कैदियों की सबसे ज्यादा संख्या, 1,226, सऊदी अरब में है और 1,092 कैदियों के साथ संयुक्त अरब अमीरात दूसरे नंबर पर आता है।

पाकिस्तान की जेलों में 842 भारतीय बंद हैं और इनमें से ज्यादातर अवैध तरीके से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करने के आरोप में या सुरक्षा नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

चीन की जेलों में 174 भारतीय बंद हैं और इन पर हवाला, क्रेडिट कार्ड की धोखाधड़ी, बलात्कार और ड्रग्स की तस्करी के मुकदमे चल रहे हैं।

विदेश राज्य मंत्री का कहना था, 'अपने दूतावासों की मदद से हम दूसरे देशों की सरकारों के साथ हर संभव कोशिश करते हैं कि भारतीय नागिरकों की मदद कर सकें।’

उनका कहना था कि दूतावास के अधिकारी जेलों में बंद भारतीयों के परिवारों से भी संपर्क में रहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें