Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (00:05 IST)
Prajwal Revanna : जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है। मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य दलों ने भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी जद (एस) पर तीखा हमला किया।
 
पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को प्रज्वल और उनके पिता-जद (एस) विधायक तथा पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया।
ALSO READ: क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस
कुमारस्वामी के भतीजे प्रज्वल रेवन्ना हासन से सांसद हैं और इसी सीट से लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं।
 
कुमारस्वामी ने कहा कि निर्णय पहले ही लिया चुका है। कल हुबली में कोर कमेटी की बैठक में इसकी अनुशंसा की जाएगी। क्योंकि प्रज्वल संसद सदस्य हैं, इसलिए इसे दिल्ली से किया जाना है। 
 
मैंने देवेगौड़ा (पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा) से अनुरोध किया है। न तो उन्हें (देवेगौड़ा को) और न ही मुझे इस पूरे प्रकरण की जानकारी थी।
जद (एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि ‘कुछ मुद्दे सामने आए हैं, उसके आधार पर कल ही उन्हें (प्रज्वल रेवन्ना को) निलंबित करने का निर्णय कर लिया गया था।’
 
पीएम से प्रियंका का सवाल : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सोमवार को निशाना साधा और कहा कि इस मामले में आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करके देश छोड़ने में कैसे कामयाब हो पाए?
ALSO READ: टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब
राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय ने पुलिस के हवाले से एक बयान में कहा है कि प्रज्वल (मतदान खत्म होने के बाद) देश छोड़कर चले गए।
 
कलबुर्गी जिले के सेडम शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वाद्रा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों को बचा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति (प्रज्वल रेवन्ना) जिसने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया और जिसके लिए मोदी ने वोट मांगे, उसने हजारों महिलाओं पर अत्याचार किया। मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि वे इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?
ALSO READ: ममता बनर्जी बोलीं- UCC से हिंदुओं को कुछ फायदा नहीं होगा, यह BJP की राजनीतिक चाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ समय पहले जब वह तीन दिन के लिए अपनी बेटी (विदेश) से मिलने गईं तो मोदी और शाह कहने लगे कि वह (प्रियंका) विदेश चली गईं।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह तो पता चल जाता है कि मैं या विपक्षी नेता कहां गए हैं लेकिन इस तरह का अपराधी, इस तरह का राक्षस देश छोड़कर चला गया और उन्हें ये पता नहीं चला?
ALSO READ: Lok Sabha Election : गुजरात में BJP की पूनम माडम सबसे अमीर उम्मीवार, BSP की रेखा सबसे गरीब
प्रियंका ने कहा कि हम उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? सारी जानकारी उनके पास जाती है। वे सभी नेताओं पर नजर रखते हैं कि वे कहां जा रहे हैं लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति जो इतना बड़ा अपराध करके उनकी नाक के नीचे से देश छोड़कर भाग जाए और उन्हें जानकारी ही न हो?
 
एसआईटी का गठन : कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाली कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आई हैं।
 
जांच के लिए तैयार : जद (एस) के विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने कहा कि वह उनकी और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की कथित संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए तैयार हैं।
 
राजनीति का आरोप : पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे रेवन्ना ने आरोप लगाया कि इस पूरे मुद्दे के पीछे ‘राजनीति’ है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा प्रज्वल रेवन्ना ‘‘जब भी उससे कहा जाएगा वह जांच में शामिल होगा।
 
एचडी रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यहीं हैं, हम कानून का सामना करेंगे...कोई चार-पांच साल पहले की चीज मिली है और मामला दर्ज हुआ है...मैं इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि जांच एसआईटी को दी गई है और उनकी जांच बाधित नहीं की जानी चाहिए।’’
 
मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात बताए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीति है, मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। वे (कांग्रेस) सरकार में हैं और वे जो चाहेंगे वही करेंगे।’’
 
नाम भी नहीं लेना चाहते हैं : इस बीच, कोलार जिले के मुलबागल से जद (एस) विधायक समृद्धि वी मंजूनाथ ने कहा कि पिता-पुत्र के खिलाफ आरोपों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इतना शर्मिंदा कर दिया है कि वे अपनी पार्टी का नाम भी नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने इसके साथ ही एच. डी. रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
ALSO READ: प्रियंका का मोदी से सवाल, प्रज्वल रेवन्ना sex scandal के मामले में चुप क्यों हैं?
जद (एस) के एक अन्य विधायक शरणगौड़ा कांडकुर ने भी प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अश्लील वीडियो से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।
ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
निठारी कांड से भी बदतर : आम आदमी पार्टी ने प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को ‘‘निठारी कांड से भी बदतर’’ करार दिया और घटना के सामने आने के बाद जद (एस) के साथ गठबंधन बरकरार रखने को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े किए। इनपुट भाषा Edited by: Sudheer Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी