बताते हैं कि गोविंदा को एक गिलास को एक ही बार इस्तेमाल करने का शौक है। जिस गिलास में गोविंदा ने एक बार पानी या ज्यूस पी लिया वह गिलास दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाते हैं। इसके लिए उनका सहायक गिलास लेकर उनके साथ चलता रहता है। अक्षय कुमार रोजाना मिनरल वॉटर से नहाते हैं।
जब वे मुंबई के बाहर रहते हैं, उस वक्त निर्माता की जिम्मेदारी होती है कि उनके नहाने के लिए मिनरल वॉटर का इंतजाम करके रखे। यही हाल विवेक ओबराय का है। शूटिंग के पहले हो या बाद, विवेक ओबेराय अपने बदन को मिनरल वॉटर से अच्छी तरह से साफ करते हैं।
डिंपल कपाड़िया इतनी सफाई पसंद हैं कि वे किसी दूसरे का टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करतीं। जब भी वे कहीं शूटिंग पर जाती हैं, अपना निजी टॉयलेट लेकर जाती हैं। एक बार जब बड़ौदा में शूटिंग हो रही थी, वे अपना टॉयलेट भूल गईं। मैडम टेंशन में आ गईं। उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया। आखिर में निर्माता ने पास के शहर से नया टॉयलेट मँगवाया, तब जाकर शूटिंग शुरू हो सकी।
सन्नी देओल भी टॉयलेट से होने वाले इंफेक्शन से काफी डरते हैं। इसके चलते वे कभी भी वेनेटी मोबाइल वैन में टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। आउटडोर शूटिंग के वक्त जब भी उन्हें टॉयलेट की जरूरत पड़ती है, वे वैन लेकर अपने होटल में चले जाते हैं, जहाँ उनका बाथरूम स्पेशली साफ किया होता है।
बॉलीवुड की हॉट हीरोइन बिपाशा बसु जब तनाव में होती हैं तो शॉपिंग करने विदेश निकल जाती हैं। वहाँ वे ढेर सारी खरीदारी करती हैं, फिर लौट आती हैं। इससे उनका तनाव खत्म हो जाता है। बॉलीवुड की प्रसिद्ध निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तन असल में दोनों भाई हैं। दोनों को सफेद ड्रेस पहनने का शौक है। शर्ट-पेंट, कोट, जूते, मौजे बस व्हाइट ही व्हाइट पहनते हैं। सफेद रंग के अलावा उन्हें कोई रंग पसंद नहीं आता है। सिम्मी ग्रेवाल को भी सफेद रंग के परिधान पहनने का शौक है। वे भी हमेशा व्हाइटम- व्हाइट में रहती हैं। सफेद सैंडल व सफेद बैग इस्तेमाल करती हैं। जॉन अब्राहम को महँगी बाइक हायाबूसा चलाने का शौक है। रात में वे कभी भी अपनी बाइक लेकर निकल जाते हैं।
"धूम" में काम करने वाले उदय चोपड़ा को इस फिल्म में काम करने के बाद से तेज बाइक चलाने का शौक पैदा हुआ। उनके पास यामाहा आर-वन है। रात के समय वे बांद्रा से जुहू का चक्कर जरूर लगा लेते हैं। हेमा मालिनी को क्लासिकल डांस का बहुत शौक है। जब भी उन्हें फुरसत मिलती है, वे क्लासिकल डांस की रिहर्सल करने लगती हैं। उनकी बेटी ईशा को अपनी मम्मी की तरह क्लासिकल डांस करने के बजाए पेंटिंग करने का शौक है। सलमान खान, विवेक ओबेरॉय भी अच्छे पेंटिंग बनाने वालों में हैं। दोनों का कहना है, उन्हें बचपन से ही इसका शौक था। सैफ अली और करीना कपूर को पेंटिंग करने का शौक शुरू हुआ है।
दोनों साझे तरीके से पेंटिंग बनाते देखे गए हैं। दीया मिर्जा को भी पेंटिंग का शौक है। उनके पिता जर्मनी के थे तथा एक अच्छे पेंटर थे। दीया बचपन से ही पेंटिंग व स्केचिंग करती हैं। दीया कहती हैं, यह उनके लिए खुश रहने का तरीका है। दीया को पेंटिंग के अलावा पढ़ने का भी शौक है। उन्हें बायोग्राफी पढ़ने में काफी मजा आता है। करण जोहर को कपड़े खरीदने का जबरदस्त शौक है। उनके पास सैकड़ों जोड़ी कपड़े हैं। जब भी वे नया कपड़ा खरीदते हैं, इस्तेमाल किया गया कपड़ा दान दे देते हैं।
किरण खेर को भी कपड़ों का शौक है। उनके वॉर्डरोब में हजारों साड़ियाँ रखी हुई हैं। अमीषा पटेल को सैंडिल और बैग खरीदने का शौक है। जब भी वे विदेश घूमने जाती हैं, लौटते वक्त कई जोड़ी सैंडिल और बैग खरीदकर लाती हैं। सेलिना जेटली को भी फुटवियर का शौक है।