वीर का प्रोमो

‘वीर’ को नए वर्ष में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म कहा जा सकता है। इस फिल्म से अनिल शर्मा और सलमान खान जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं। अनिल ने ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फिल्म निर्देशित की है। दूसरी ओर सलमान का नाम कई हिट फिल्मों से जुड़ा हुआ है।

‘वीर’ एक पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी सलमान ने वर्षों पहले लिखी थी। सलमान का कहना है कि ‘वीर’ के जरिये उनका सपना पूरा हुआ है। पिंडारी सैनिक की भूमिका में सलमान फिल्म में दिखाई देंगे। 1875 की इस कहानी में पिता-पुत्र के रिश्ते को प्रमुखता दी गई है।

22 जनवरी 2010 को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और सोहेल खान ने भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं, जबकि ज़रीन खान सलमान की नायिका बनी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें