'पुष्पा 2 : द रूल' के गाने 'किसिक किसिक' गाने में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आई श्रीलीला इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस गाने में अपने डांस मूव्स से श्रीलीला को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। अब श्रीलीला बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं।
श्रीलीला फिल्म 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन संग रोमांस करते नजर आने वाली हैं। 23 साल की श्रीलीला साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं। श्रीलीला का जन्म साल 2001 में अमेरिकी राज्य मिशिन में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। हालांकि उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ।
श्रीलीला एक्ट्रेस के साथ साथ एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं। श्रीलीला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2017 में फिल्म 'चित्रांगदा' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
साल 2019 में श्रीलीला ने एपी अर्जुन की कन्नड़ रोमांटिक कॉमेडी 'किस' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
साल 2019 में रिलीज तेलुगु फिल्म 'पेली संदा डी' से श्रीलीला को रातोंरात लोकप्रियता मिली थीं। इसके बाद वह बाय टू लव, धमाका, स्कंदा, आदिकेशव और एक्स्ट्राऑडिनरी मैन जैसी फिल्मों में नजर आईं।
श्रीलीला की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। श्रीलाला अक्सर फैंस के साथ अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।