’गजिनी’ का निर्देशन मुरुगदास ने किया है। यदि आमिर खान जैसा अभिनेता किसी निर्देशक के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाए तो यह बात निश्चित है कि वह निर्देशक काबिल है। अपना काम अच्छे से जानता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाहरूख़ खान अपनी एक फिल्म के निर्देशन का भार मुरुगदास को सौंपना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख अपने बैनर तले एक फिल्म बनाना चाहते हैं और इसके लिए वे मुरुगदास से बातचीत कर रहे हैं। पटकथा को लेकर भी दोनों ने चर्चा की है।
यदि सब कुछ सही हुआ तो जनवरी के पहले सप्ताह में शाहरूख़ फिल्म की घोषणा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख जानबूझकर मामले को जनवरी तक खींच रहे हैं। ‘गजिनी’ 25 दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म कैसी बनी है और उसका बॉक्स ऑफिस पर क्या परिणाम हुआ, ये बात शाहरुख के सामने स्पष्ट हो जाएगी। इसके आधार पर ही वे निर्णय करेंगे।