चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय डेरा सच्चा सौदा मुद्दे की निगरानी कर रहा है और सिरसा स्थित मुख्यालय में प्रशासन तभी घुसेगा, जब अदालत इसके लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करेगी।
यह पूछे जाने पर कि प्रशासन डेरा के मुख्यालय में प्रवेश करने से क्यों हिचकिचा रहा है? तो करनाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय पूरे मुद्दे की निगरानी कर रहा है। हमने न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की है और अदालत के निर्देशों का पालन करेंगे। खट्टर ने कहा कि सुरक्षा बल वहां घुसने का निर्णय नहीं कर सकते।