वे उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि किसी भी पत्रकार को मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह क्या योजना बना रहे हैं, इसके बारे में कोई भनक नहीं थी। मंत्रिपरिषद में फेरबदल रविवार सुबह हुआ। उमर ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री कभी भी लोगों को चौंकाने में विफल नहीं होते हैं।