वर्ष 2011-12 के बजट प्रस्तावों के अनुसार सरकार का प्राप्त होने वाले हर एक रुपए में 27 पैसे ऋण तथा अन्य देयताओं से मिलेंगे और खर्च के लिहाज से हर एक रुपए में से 18 पैसे ब्याज अदायगी पर जाएगा। बजट 2011-12 के अनुसार प्रति रुपया प्राप्ति और व्यय का स्वरूप इस प्रकार होगा-
प्रति रुपया प्राप्तियाँ : ऋण और अन्य देयताएँ- 27 पैसे, निगम कर - 24 पैसे, आयकर - 11 पैसे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क - 11 पैसे, सीमा शुल्क - 10 पैसे, कर भिन्न राजस्व - 08 पैसे, सेवा व अन्य कर - 06 पैसे, गैर ऋण पूँजी प्राप्तियाँ- 03 पैसे।
रुपया व्यय : केंद्रीय आयोजना- 22 पैसे, ब्याज अदायगी - 18 पैसे करों, शुल्कों में राज्यों का हिस्सा - 17, पैसे अन्य गैर योजनागत खर्च- 11 पैसे, रक्षा खर्च - 11 पैसे, सब्सिडी - 09 पैसे, राज्य संघ राज्य क्षेत्रों को आयोजना मदद- 07 पैसे राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों को गैर आयोजना मदद- 05 पैसे। (भाषा)