आध्‍यात्‍म और मैनेजमेंट का संगम

WD
मैं मंदिर प्रबंधन का पाठ्यक्रम करना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-विनायक गोस्वामी, बड़नगर (उज्जैन)।

आध्यात्मिक रुझान रखने वाले युवाओं के लिए मंदिर प्रबंधन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इसमें मंदिर और इससे जुड़े प्रत्येक पक्ष की जानकारी व बेहतर ढंग से नियोजन सिखाया जाता है। भीड़ नियंत्रण, आपातकाल व्यवस्था, मंदिर कोषों का सही इस्तेमाल, बहीखाता नियोजन के साथ कम्प्यूटर की जानकारी भी दी जाती है ताकि प्रत्येक डिप्लोमाधारी मंदिर के किसी भी स्तर पर अपनी प्रबंधकीय क्षमता का उपयोग कर सके। इसके अलावा उन्हें धार्मिक कर्मकांडों, विभिन्न परंपराओं और धार्मिक मतों से परिचित कराया जाता है। उन्हें वैष्णव, शैव और विभिन्न मंदिरों की परंपराओं से परिचित कराया जाता है।

मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम करने के उपरांत तीर्थस्थलों व बड़े मंदिरों में रोजगार के उजले अवसर विद्यमान हैं। विदेशों में भी उनके लिए काफी संभावनाएँ हैं। मंदिर प्रबंधन का डिप्लोमा पाठ्यक्रम श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, गुजरात के तहत भागवत विद्यापीठ, अहमदाबाद तथा एसजीवीपी कॉलेज, गाँधीनगर में उपलब्ध है। इस कोर्स में 10वीं के उपरांत दाखिला लिया जा सकता है।

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है?

-ऋषि अजनार, झाबुआ।

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंदौर में उपलब्ध है। इस कोर्स में पीपीटी के माध्यम से प्रवेश मिलता है।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स किस संस्थान से किया जा सकता है?

-रवि देवांगन, भिलाई।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि से एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट कोर्स किया जा सकता है। इस कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉग ऑन करें।

आर्ट कंजर्वेशन में पीएच-डी डिग्री किस इंस्टीट्यूट से की जा सकती है?

-गणेश प्रजापत, बरूड़ (खरगोन)।

आर्ट कंजर्वेशन में पीएच-डी कोर्स नेशनल म्यूजियम, इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्ट्री ऑफ आर्ट कंजर्वेशन, जनपथ, नई दिल्ली में उपलब्ध है। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.nmi.gov.in देखें।

ऑक्यूपेशनल थैरेपी का कोर्स करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

-सत्येन्द्र राजपूत, इंदौर।

ऑक्यूपेशनल थैरेपी का कोर्स जीव विज्ञान समूह से 12वीं उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के किस कॉलेज में जल प्रबंधन का कोर्स उपलब्ध है?

-प्रदीप मेश्राम, राजनांदगाँव।

इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन का कोर्स उपलब्ध है।

भारतीय विदेश सेवा में चयन किस परीक्षा के माध्यम से होता है?

-आलोक शर्मा, दतिया।

भारतीय विदेश सेवा के लिए चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में प्रवेश हेतु आयु सीमा क्या है?

-नेहा जैन, उज्जैन।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश हेतु आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित है। अनु. जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उममीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

मैं अमेरिका में अध्ययन करना चाहता हूँ। कृपया मुझे अमेरिका के प्रमुख विवि एवं उनमें चल रहे कोर्सों की जानकारी दें।

-प्रकाश शुक्ला, कोरबा।

यदि आप अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूनाइटेड स्टेट्स एजुकेशन फाउंडेशन इन इंडियन, 12 हैली रोड, नई दिल्ली से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ पर आपको अमेरिका के सभी विश्वविद्यालयों और उनमें चल रहे कोर्सों तथा उनमें प्रवेश प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी मिल जाएगी।

तकनीकी शिक्षा हेतु दी जाने वाली महात्मा गाँधी छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्रदान करें।

-श्वेता विजयवर्गीय जबलपुर।

म.गाँ. छात्रवृत्ति डीम्ड विवि वेल टेक यूनिवर्सिटी, चेन्नाई द्वारा प्रदान की जाती है। यह 'वेल टेक कॉमन एडमिशन टेस्ट' में योग्य पाए गए प्रत्येक राज्य से प्रथम तीन शीर्ष स्थान प्राप्त तथा संघ शासित क्षेत्रों से प्रथम स्थान प्राप्त आवेदकों हेतु बीई/बीटेक कार्यक्रम के सभी चार वर्षों हेतु पूरे पाठ्यक्रम शुल्क, छात्रावास तथा आवास शुल्क को शामिल करते हुए भुगतेय छात्रवृत्ति है।
विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.veltech.org पर लॉग ऑन करें।

इंडस्ट्रीयल मैथेमेटिक्स में एमएससी कहाँ से की जा सकती है?
-अभिजीत वर्मा, अनूपपुर।

इंडस्ट्रीयल मैथेमेटिक्स में एमएससी पुणे विश्वविद्यालय, पुणे/ हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात विश्वविद्यालय, पाटन, गुजरात से की जा सकती है।

लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में क्या 2 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए कोर्स देश में कहीं उपलब्ध है?

-कौस्तुभ महाना, श्योपुर।

इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक एंड एविएशन मैनेजमेंट, 43, नेहरू पैलेस, नई दिल्ली में एमबीए प्रोग्राम इन लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट उपलब्ध है।

भारतीय थलसेना में होने वाली विभिन्न भर्तियों की जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

-अनंत मेहरवाल, बैरागढ़ (भोपाल)।

भारतीय थलसेना में होने वाली विभिन्न भर्तियों हेतु आप इस पते पर संपर्क करें- दि डायरेक्टर (रिक्रूटिंग), वेस्ट ब्लॉक, आरकेपुरम आर्मी हैडक्वार्टर्स, नई दिल्ली-66। वेबसाइट www.indianarmy.nic.in है।

वेबदुनिया पर पढ़ें