बड़ौदा की गुजरात पर बड़ी जीत

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (23:38 IST)
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज गगनदीप सिंह ने अपने दूसरे मैच में ही पांच विकेट लिए जिससे बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में यहां गुजरात को 241 रन के विशाल अंतर से पराजित किया।

बड़ौदा ने कल अपनी दूसरी पारी में 330 रन बनाए थे। इस तरह से उसने गुजरात के सामने मैच के चौथे दिन जीत के लिए 365 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। गगनदीप ने हालांकि 29 रन देकर पांच विकेट लिए और गुजरात को 123 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।

उनके अलावा फिरदौस भाजा और संकल्प वोहरा ने दो-दो विकेट लिए। गुजरात की पारी शुरू से ही लड़खड़ाने लगी और केवल 47.3 ओवर में उसकी पूरी टीम आउट हो गई। उसके पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें से सर्वाधिक 22 रन नौवें नंबर के बल्लेबाज मेहुल पटेल ने बनाए।

इस जीत से बड़ौदा के पांच मैच में 13 अंक हो गए हैं जबकि गुजरात के अब चार मैच में सात अंक हैं। उसकी यह दूसरी हार है और रेलीगेशन से बचने के लिए उसे अब बाकी बचे दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गुजरात को अगला मुकाबला तमिलनाडु से होगा जबकि अंतिम लीग मैच में उसे हरियाणा से भिड़ना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें