'आप पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान बसों से शुरु

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013 (19:27 IST)
दिल्ली में आगामी 4 दिसम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 'आप पार्टी' ने आम आदमी की तरह अपना चुनाव प्रचार दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों से शुरू किया है। आम का यह चुनाव प्रचार वाकई अपने आप में अनोखा है।

ऐसा पहला प्रसंग नहीं है, जबकि किसी राजनैतिक दल ने बसों से प्रचार अभियान की शुरुआत की है। दो-तीन दशक पहले भी राजनैतिक पार्टियां बसों में प्रचार करती नजर आती थी लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया और पार्टियों ने बसों में प्रचार करने से दूरियां बढ़ा ली थी लेकिन आप पार्टी ने इतिहास को फिर दोहराया है।


पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान के तहत बसों में सफ़र कर रहे हैं और आम लोगों को 'आप' के बारे में बता रहे हैं। यही नहीं, पार्टी कार्यकर्ता बाकायदा उन्हें कसमें देकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट भी मांग रहे हैं। 'आप' ने यह नया प्रचार हाल ही में शुरू किया।

'आप पार्टी ' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि बसों में आम जनता ज्यादा सफ़र करती है, इसीलिए हमने जनता से सीधे जुड़ने के लिए यह तरीका अपनाया।

मनीष का कहना है कि सभी पार्टियां हाईटेक प्रचार माध्यमों की तरफ भाग रही हैं, लेकिन हम हर हाल में जनता से जुड़ना चाहते हैं। मनीष ने कहा कि चुनाव प्रचार कितना भी हाईटेक हो जाए, लेकिन हम परम्परागत प्रचार तरीकों से मुंह नहीं मोड़ सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें