कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

हिमा अग्रवाल

शनिवार, 11 जनवरी 2025 (20:26 IST)
Kannauj railway station accident News update :  उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने से मजदूरों की जान पर बन आई है। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 13 करोड़ रुपए की लागत से हवाई अड्डे की तरह विकसित किया जा रहा था। हादसे के समय लगभग 50 मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही लिंटर भरभरा कर गिरा उसकी चपेट में 46 मजदूर आ गए।

आनन-फानन से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, पुलिस-प्रशासन और राहत बचाव दल मौके पर दौड़ पड़ा। मलबे में दबे 25 घायलों को निकालकर उपचार के लिए भेजा गया। इसमें से 3 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 13 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। 9 मजदूरों की हालत चिंताजनक है और उनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
ALSO READ: Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल
मौके पर करीब 6 घंटे से रेस्क्यू आपरेशन चल.रहा है। मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री असीम अरुण ने जिला अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे हैं और घायलों के परिजनों को भरोसा दिया क सरकार उनकी हरसंभव मदद करेंगी।
 
घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया है। इस जांच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे। गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने मीडिया को बताया है कि इस हादसे में घायल मजदूरों का समुचित इलाज चिकित्सालय में करवाया जा रहा है। घटना में घायल मजदूरों की Ex-Gratia राशि को बढ़ाया गया है। मामूली रूप से घायलों को 50  हजार रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  
रेलवे स्टेशन हादसे में रेलवे कि रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई हैं। रेलवे रेस्क्यू टीम को कासगंज से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए लाया गया है। अब एसडीआरएफ के साथ रेलवे टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। यह टीम जल्दी से जल्दी पूरा लेंटर काटकर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के दबे मजदूरों को बाहर निकालेगी क्योंकि अभी मलवे में मजदूरों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी