गूगल के नए सर्च फीचर

गूगल ने हाल ही में फोन और मोबाइल के लि‍ए अपने नए और भावी फीचर्स की घोषणा की है। इसमें से एक आपके लि‍ए अपने मोबाइल फोन और कंप्‍यूटर पर इंटरनेट खोज को और बेहतर बनाएगा और दूसरा स्‍वाचालि‍त रि‍सर्च रि‍पोर्ट बनाएगा।

गूगल के इस नए सर्च उत्‍पाद के जरि‍ए यूजर को फोन पर अपनी सटीक खोज मि‍लना आसान होगा। साथ ही एक अन्‍य फीचर रि‍सर्च वि‍षयों के लि‍ए अपने आप इंटरनेट को ट्रॉल करेगा और उस पर एक वि‍स्‍तृत रि‍पोर्ट भी जनरेट करेगा।

जल्‍द उपलब्‍ध होने वाला यह फीचर यूजर्स के लि‍ए कि‍सी वि‍षय पर खोज परि‍णामों को सीमि‍त करके सबसे ताजा परि‍णाम दि‍खाएगा जैसे पि‍छले 24 घंटो या पि‍छले सप्‍ताह तक के सीमि‍त परि‍णाम दि‍खाएगा।

कंपनी एक ऐसा फीचर भी तैयार कर रही है जि‍ससे यदि‍ यूजर अपने डेस्‍कटॉप पीसी पर कोई खोज करता है और उसी समय वो अपने मोबाइल से गूगल पर लॉग ऑन भी करता है तो वह खोज अपने आप उसके मोबाइल पर भी दि‍खाई देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें