जानिए किस शर्त पर लिखी गणेश ने महाभारत

महर्षि वेद-व्यास को जब 'महाभारत' की कथा को लिपिबद्ध करने का विचार आया तो आदि देव ब्रह्माजी ने परम विद्वान श्रीगणेश के नाम का प्रस्ताव रखा।

FILE


इस पर श्री गणेश जी द्वारा यह शर्त रखी गई कि वे कथा तब लिखेंगे, जब लेखन के समय उनकी लेखनी को विराम न करना पड़े। इससे पूर्व परम्परागत पद्धति से कंठस्थ किया जाता था परन्तु 'जय संहिता' जो 'महाभारत' कहलाई, प्रथम लिपिबद्घ कथा है अतः स्पष्ट है कि आर्य साहित्य में लेखन की परम्परा के प्रारम्भकर्ता पार्वतीपुत्र ही हैं।

FILE

वेबदुनिया पर पढ़ें