Shash and Gaj Kesari Raj Yog
Shash and Gaj Kesari Raj Yog: 01 मई को बृहस्पति ग्रह ने वृषभ राशि में गोचर किया है और अब 08 मई को चंद्रमा भी इसी राशि में गोचर करने वाले हैं। दोनों के एक ही राशि में होने से गज केसरी योग बना है वहीं कुंभ राशि में शनि के विराजमान होने के चलते शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है। सूर्य और शुक्र के मेष राशि में होने से शुक्र आदित्य योग का निर्माण भी हुआ है। मंगल और राहु के मीन में होने से अंगारक योग का निर्माण हुआ है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार ग्रह नक्षत्रों की यह स्थिति करीब 100 साल बाद देखने को मिली है।