कैसे करें कॉन्टेक्ट लैंस का इस्तेमाल

WD


कॉन्टैक्ट लैंस लगाने से चश्मे से मुक्ति तो मिल जाती है किंतु सावधानीपूर्वक लैंस का इस्तेमाल न करने पर आंखों को क्षति भी पहुंच सकती है। दरअसल, आंखों के कॉर्निया को भी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। जब हम जगे रहते हैं तब कॉर्निया हवा से ऑक्सीजन लेता है और जब सो रहे होते हैं तब पलकों के टिशुओं से इसे ऑक्सीजन मिलती है अतः हमेशा कॉन्टैक्ट लैंस पहनकर रखने से कॉर्निया को ठीक तरह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। ऐसे में कॉर्निया में कोई गंभीर समस्या भी हो सकती है।


- कॉन्टेक्ट लैंस के साथ दिए निर्देशों का सही तरीके से पालन करें।

- लैंस को साफ करने के पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लें।

- लैंस को सॉल्यूशन में पूरी तरह से डूबा हुआ रखें।

- लैंस केस की भी सफाई करें।

- लैंस को अच्छे ब्रांड के क्लिनर्स से नियमित साफ करें।

- अपनी मर्जी के लैंस केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।

- कॉस्मेटिक लोशन, क्रीम, स्प्रे आदि से लैंस को टच न होने दें।

- रात को सोते वक्त लैंस न पहनें।

- तैरते वक्त लैंस न पहनें।

- अपने लैंस न किसी को दें, न किसी से लें।

- लैंस को अधिक गरम और अधिक ठंडी जगह पर न रखें।

- लैंस साफ करने के बाद गीला न रखें, नमी में सूक्ष्मजीव पनपने का भय रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें