carry pana recipe: इन दिनों हर तरफ गर्मी का प्रकोप जारी है और इस समय बढ़ती गर्मी से निपटने के लिए कई उपाय किए जाते हैं, उनमें सबसे खास है कैरी का पना, जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ इन दिनों सेहतमंद बने रहने के लिए बेहतरीन पेय पदार्थ माना गया है।
यहां जानिए कैरी का पना बनाने की सरल रेसिपी और इसे पीने के 5 फायदे- carry pana recipe and benefits
सामग्री : 250 ग्राम कच्चे आम अथवा 2-3 मीडियम आकार के, 2 छोटे चम्मच भुना जीरा पाउडर, 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च, 100-150 ग्राम या 1/2 - 3/4 कप चीनी, 1/4 कटोरी पुदीना की पत्तियां, सादा और काला नमक स्वाद के हिसाब से।
विधि : कैरी का खट्टा-मीठा पना बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आमों को धोकर उन्हें छील लीजिए और फिर उनकी गुठलियों से गूदे को अलग करके एक-दो कप पानी में डालकर उबाल लीजिए।
अब मिक्सी में यह उबला हुआ गूदा, चीनी, काला नमक और पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छी तरह से पीस लीजिए और फिर इसमें एक लीटर ठंडा पानी मिला कर इसे छलनी में छान लीजिए। लीजिए खट्टा और मीठा आम का पना तैयार है। अब इसमें काली मिर्च व भूना हुआ जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिलाइए और फिर बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा परोसिए।
कैरी का पना पीने के फायदे : aam panna is beneficial for health
1. कैरी का पना गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाने में बेहद फायदेमंद है। यह आपको लू की चपेट में आने से बचाएगा और शरीर में तरलता बनाए रखने में मददगार होगा।
2. कैरी पना यह एक बढ़िया पाचक पेय है। गर्मी के दिनों में इसका रोजाना इस्तेमाल पेट की समस्याओं से दूर रखेगा और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में भी सहायक होगा।
3. टीबी, एनिमिया, हैजा जैसी बीमारियों के लिए भी यह टॉनिक की तरह काम करता है। साथ ही पसीने में शरीर से निकलने वाले सोडियम और जिंक का स्तर भी बनाए रखता है।
4. विटामिन सी से भरपूर हेने के कारण यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपकी रक्षा करता है।
5. पेट की गर्मी को खत्म करने के साथ ही यह पाचक रसों के निर्माण में मदद करता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।