दमा रोग का संबंध मोटापे के साथ

NDND
मोटापा बीमारियों का घर होता है। मोटापे से होने वाली बीमारियों और तकलीफों की एक लंबी सूची है। इस सूची में अब साँस लेने की परेशानी और दमे का भी नाम जुड़ गया है।

अमेरिका के ब्रिघम और बोस्टन स्थित महिला अस्पतालों में हुए एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि जो महिलाएँ आदर्श वजन तालिका में दिए गए भार (वेट) से 35 फीसदी ज्यादा मोटी (ओवरवेट) हैं, उन्हें आदर्श वजन तालिका के मुताबिक स्वस्थ भार वाली महिलाओं की तुलना में दमा होने का खतरा तीन गुना ज्यादा होता है।

इलाज की दूसरी विधियों जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी आदि से इसका सफल इलाज संभव है। इस अध्ययन के शोधकर्ताओं के मुताबिक शरीर की अतिरिक्त बढ़ी हुई चर्बी की वजह से श्वास नली या वायु मार्ग में दबाव की वजह से सँकरापन आ सकता है। नतीजा, दमा पनपने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें