सर्वाइकल कैन्सर के खिलाफ सफलता

NDND
लंदन। ब्रिटिश वैज्ञानिकों को सर्वाइकल कैन्सर के बारे में किए गए एक अनुसंधान में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। इस शोध के परिणामों से यह आशा जागी है कि इस बीमारी को पैदा होने से पहले रोगा जा सकेगा।

फार्मास्यूटिकल कम्पनी मकर्क शॉप एंड डोम ने सर्वाइकल कैन्सर के लिए एक वैक्सीन तैयार किया था। महिलाओं के एक समूह पर किए गए परीक्षण में पाया गया कि जिन महिलाओं को यह वैक्सीन दिया गया था, उनमें ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की मौजूदगी नहीं पाई गई।

यही वायरस सर्वाइकल कैन्सर की प्रमुख वजह है, इसके विपरीत जिन महिलाओं को वैक्सीन नहीं दिया गया था, उनमें से कुछ में यह वायरस पाया गया।

फिलहाल इस वैक्सीन की फेस-1 ट्रायल ही की जा सकी है, इसकी फेस-2 व फेस-3 ट्रायल भी शुरू हो चुकी है। इस ट्रायल में विश्व की छह हजार महिलाओं पर एक साथ परीक्षण किया जाएगा।

सर्वाइकल कैन्सर प्रमुख रूप से महिलाओं में होने वाली बीमारी है और दुनिया में हर साल पाँच लाख महिलाएँ इस बीमारी की शिकार होती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें