तस्वीर

FILE
उसकी तस्वीर खूंटी में टंगी है
और खूंटी में जंग लगी है
जो हवा के संग
झूल रही है

दीवार में गड़ी है वह खूंटी
जब गड़ी थी, तो उसमें
जंग नहीं लगी थी
ताजा थी, और
गड़ गई थी

अब किसी दीवार में यह
दोबारा नहीं गड़ सकती
हो सकता है कि
गड़ने के पहले ही
बीच से टूट जाए

इसीलिए यह किसी दीवार को एकबार में ही छेद देती है

जिस तरह जंग लगी खूंटी है
उसी तरह उस पर टंगी तस्वीर भी
जो अब आधी-अधूरी और पुरानी
हो गई है

इसे दीमक चाट रही है

अब ऐसे में उस जंग लगी खूंटी और उस पर टंगी तस्वीर का
आपस में जरूर कोई भावनात्मक संबंध है
तभी इन दोनों की दशा और दिशाएं एक जैसी हैं
और इन दोनों का रिश्ता मेरी उन धरोहरों से है
जो समय के घात-प्रतिघात से भोथरी और
कुंद होती जा रही हैं....।

वेबदुनिया पर पढ़ें