पॉप स्टार माइकल जैक्सन का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह एक सामान्य समारोह में किया जाएगा। ऐसी खबर है कि उन्हें बिना दिमाग के दफनाया जाएगा। माइकल जैक्सन की मौत का पुख्ता कारण अभी तक अबूझ पहेली बना हुआ है।
ब्रिटिश अखबार द मिरर के अनुसार जैक्सन के दिमाग की न्यूरोपैथोलॉजी की जाएगी। उनकी मौत के दो दिन बाद शव परिजनों को सौंपने के पहले ही डॉक्टरों ने उनका दिमाग निकाल लिया था।
सूत्रों के अनुसार एमजे के दिमाग का परीक्षण तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि मृत्यु के दो सप्ताह पूरे न हो जाएँ। इसके लिए एमजे के परिजनों को उनके अंतिम संस्कार के लिए दो विकल्प दिए गए थे।
पहला यह कि वे तीन सप्ताह बाद उनका दिमाग पाने के लिए अपील करें या फिर बिना दिमाग के एमजे का अंतिम संस्कार कर दें। इसमें एमजे के परिजनों ने दूसरा विकल्प चुना है। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह लॉस एंजिल्स काउंटी के फॉरेस्ट लॉन मेमोरियल पार्क में एमजे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।