हॉलीवुड अभिनेत्री जूलियाने मूर इस कदर व्यस्त हैं कि वे अपने पति बार्ट फ्रेंडलिच के साथ डेट पर जाने के लिए भी समय नहीं निकाल पा रही हैं।
हिट फिल्म ‘लॉज ऑफ अट्रैक्शन’ की दिलकश अदाकारा मूर को अन्य शादीशुदा जोड़े की तरह इतना समय भी नहीं मिल पाता कि वे अपने हमसफर के साथ कुछ प्यार भरे पल गुजार सकें।
मूर का कहना है ‘‘ हम अन्य जोड़े की तरह ही हैं। एक-दूसरे के लिए समय निकालना हमेशा ही मुश्किल होता है। मैं ऐसे लोगों की कायल हूँ जो अपने हमजोली के लिए समय निकाल पाते हैं। हम ऐसी कोशिश करते भी हैं, आखिरकार परिवार सबसे ऊपर है।’’(भाषा)