लिल विन : जेल से जारी किया अलबम

हथियार रखने के आरोप में जेल की हवा खा रहे रैप गायक लिल वेन ने अपना नया अलबम जेल से जारी किया है। इस अलबम का नाम ‘आई एम नॉट ए ह्यूमन बीइंग’ है। इस अलबम के साथ ही वेन के अलबमों की संख्या आठ हो गई है।

एमटीवी की तरफ से जेल में लिए गए एक साक्षात्कार में वेन ने कहा ‘‘इस अलबम को तैयार करने में बड़ा मजा आया। मैं अपने गानों को रिकॉर्ड करने में बड़ा सुकून महसूस करता हूँ।’’

इसके अलावा वेन ने जेल में रहते हुए अपने प्रशंसकों से मिले संदेशों के बारे में भी चर्चा की।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें