सेक्सी अदाएं बिखेरेंगी डेमी मूर

अभिनेत्री डेमी मूर अगली फिल्म ‘मैजिक माइक’ में अपनी सेक्सी अदाओं से दर्शकों का मन मोहती दिखाई देंगी। 48 वर्षीय मूर फिल्म में शामिल नए कलाकार एलेक्स पेट्टीफर के सामने अपने हुस्न का जलवा दिखाएँगी और उन्हें आकर्षित करने का प्रयास करेंगी

एलेक्स आकर्षित होंगे या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा, लेकिन दर्शकों को जरूर मूर अच्छी लगेंगी। वर्ष 1996 में फिल्म ‘स्ट्रिपटीज’ में बेपर्दा होने वाली मूर के बारे में कहा जा रहा है कि वे नई फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें