खूनी बवासीर के घरेलू उपाय

नीम के छिलके सहित निंबौरी के पावडर को प्रतिदिन 10 ग्राम मात्रा में रोज सुबह बासी पानी के साथ सेवन करें, लाभ होगा। लेकिन ध्यान रहे जितने दिन यह नुस्खा अपनाएँ, आहार में घी का सेवन आवश्यक है।

10 से 12 ग्राम धुले हुए काले तिल ताजा मक्खन के साथ लेने से भी बवासीर में खून आना बंद हो जाता है।

जमीकंद का देसी घी में मसाला रहित भुरता बनाकर खाएँ। शीघ्र लाभ होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें