नर्म नाजुक लबों के लिए

ND
घी में मोम को पिघलाकर किसी शीशी में रख लें। इसे जाड़े के दिनों में नियमित रूप से लगाने पर होंठ नहीं फटते।

फटे होंठ, काले होंठ तथा पपड़ीदार होंठों के लिए पिसा हुआ सुहागा, शहद में मिलाकर लगाने से फायदा होगा।

ND
शहद में गुलाब जल की बूँदे मिलाकर लगाने से होंठ मुलायम होंगे।

मक्खन में शुद्ध केसर मिलाकर लगाने से आपके लबों में प्राकृतिक चमक आएगी।

सर्दियों के दिनों में नाभि में सरसों का तेल लगाकर सोने से होंठ खूबसूरत होंगे।

यदि आप माँसाहारी हैं तो अंडे की जर्दी को कुछ देर होंठों पर लगाकर गुनगुने पानी व रूई से साफ कर लें। होंठ चमक उठेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें