अजहरुद्दीन को कांग्रेस का बल्ला

बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (18:24 IST)
मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते क्रिकेट को अलविदा कह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन आठ फरवरी, 1963 को हैदराबाद में पैदा हुए थे। भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान को आकर्षक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता रहा है। उनकी गिनती देश के सफलतम कप्तानों में भी की जाती है।

वर्ष 2000 में क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन 2006 में उन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था और बोर्ड ने उन्हें अन्य कप्तानों के साथ सम्मानित भी किया था।

इसी वर्ष फरवरी में कांग्रेस में शामिल होने वाले अजहरुद्‍दीन उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें