PM Modi varansi loksabha seat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे 13 मई को निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे और इसकी तैयारी जारी है। वाराणसी भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर राय ने यह जानकारी दी। ALSO READ: कौन हैं अजय राय, जो वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी को देंगे चुनौती
राय ने बताया कि रोड शो का मार्ग तय कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस ने वाराणसी से अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय और सपा ने अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है। कॉमोडियन और मोदी की मिमिक्री के लिए मशहूर श्याम रंगीला ने भी मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ALSO READ: कौन हैं श्याम रंगीला, जो वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
वाराणसी में आम चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में एक जून को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों से संसद में वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वे तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।