अमेरिका-रूस परमाणु करार टूटा

मंगलवार, 9 सितम्बर 2008 (08:54 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने रूस के साथ असैन्य परमाणु समझौते पर जार्जिया युद्ध के विरोध में रोक लगा दी है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को यहाँ बताया कि राष्ट्रपति ने कांग्रेस को सूचित किया है कि वे अमेरिका-रूस असैन्य परमाणु सहयोग समझौते के बारे में अपने पुराने संकल्प से हट गए हैं।

बयान के मुताबिक बुश ने कहा कि हमने यह निर्णय बहुत खेद के साथ लिया है। जार्जिया के दक्षिण ओसेतिया और अब्खाजिया में रूसी सैन्य कार्रवाई के विरोध में अमेरिका ने यह कदम उठाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें