ब्रिटेन में लिट्टे का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

बुधवार, 7 मई 2008 (09:42 IST)
ब्रिटेन में लिट्टे के वरिष्ठ नेता अरूणचलम क्रिसंथा कुमार उर्फ एसी सांथन को अपने संगठन के लिए कोष एकत्रित करने और खरीद संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

एक साल से भी कम समय में यह दूसरा मौका है, जब सांथन को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले जून 2007 में 47 वर्षीय सांथन को ब्रिटेन के आतंकवादी निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन्हें नवंबर में जमानत दे दी गई थी।

पुलिस ने बताया सांथन को विल्तशायर कोंस्टबुलारी के स्वीनदोन से आतंकवाद निरोधक इकाई और वाल्थशायर की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।

सांथन पर लिट्टे के नेता एंटन बालसिंघम के साथ कथित तौर पर मिलकर लंदन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने का आरोप है। सांथन को जल्दी ही अदालत में पेश किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें