Rahul Gandhis Writes Congress Party Workers : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 'न्याय' गारंटी के साथ घर-घर जाएं और लोगों को भाजपा की विचारधारा तथा उसके ''नफरत के एजेंडे'' से उत्पन्न खतरे के बारे में बताएं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील में गांधी ने कहा कि वह इस लड़ाई में अपना सबकुछ दे रहे हैं और चाहते हैं कि वे भी ऐसा ही करें।
गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कार्यकर्ताओं के नाम अपने संदेश में कहा, एक तरफ कांग्रेस की प्रेम और न्याय की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा तथा आरएसएस की भय, नफरत और विभाजन की विचारधारा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता हैं। आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों में और आपके कार्यों में है। आप पार्टी की रीढ़ हैं और हम आपके बिना नहीं जीत सकते।
उन्होंने कहा, अब यह सुनिश्चित करने के लिए एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करें कि हर कोई वोट देने के लिए निकले। आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और हमारी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और हर घर तक पहुंचाएं। अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं। हमें हर युवा, महिला, मजदूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना है।"