अंतरिक्षयात्री कोइची वकाता की इच्छा

शनिवार, 1 अगस्त 2009 (12:13 IST)
जापान के अंतरिक्षयात्री कोइची वकाता पृथ्वी के दो हजार से ज्यादा चक्कर लगा चुके थे और अंतरिक्ष में एंडेवर को उड़ाने में अपनी महार‍त सिद्ध कर चुके थे लेकिन पिछले दिनों वे थोड़े परेशान भी रहे हैं और उनकी‍ हार्दिक इच्छा थी कि वे जल्दी से जल्दी पृथ्वी पर लौट जाएँ। शुक्रवार को उनका यान एंडेवर पृथ्‍वी पर लौट आया।

कारण? उन्हें एक माह से अधिक का समय हो चुका था और उन्होंने अपना अंडरवियर तक नहीं बदला था। इतना ही नहीं महीनों से वे ही प्रोटोटाइप पैंट पहने हुए थे जो कि उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर महीनों पहले पहनी थी। आखिर उनकी नई ड्रेस भी उनके प्रयोग का भाग जो थी। उन्होंने अंतरिक्ष में 138 से अधिक दिन बिताए लेकिन इतने लंबे समय बाद वे असहज महसूस करने लगे थे।

वकाता का कहना है कि अपनी अंडरवियर के बारे में उन्होंने अपने सहयोगियों तक को नहीं बताया लेकिन अब वे चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लौटकर गर्म पानी से स्नान करें। 46 वर्षीय वकाता अंतरिक्ष में कई प्रकार की करीज और जापानी स्टाइल की डिशेज खा चुके हैं।

आशा है कि आजकल में उन्हें अपना प्रिय भोजन और इससे पहले गर्म पानी से स्नान करने को मिल जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें