अमेरिकी कांग्रेस में बाल विवाह विरोधी विधेयक

शुक्रवार, 8 मई 2009 (17:01 IST)
अफ्रीका और भारत समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों में बाल विवाह की समस्या को खत्म करने में विदेशी सहायता के लिए अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में एक विधेयक पेश किया गया है।

इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में समर्थन करने वाले कांग्रेस सदस्य बेट्टी मैकोलम ने कहा यह काफी परेशान करने वाली बात है कि महज नौ दस साल की छोटी लड़कियों का विवाह काफी उम्रदराज लोगों से कराया जा रहा है।

उनका कहना था कि यह इन लड़कियों के एचआईवी से संक्रमित होने शिशु को जन्म देने में मौत कम वजन के बच्चों को जन्म देने या काफी गरीबी में रहने का खतरा बढ़ा रहा है।

मैकोलम ने कहा कि अमेरिका गरीब देशों में लोगों के जीवन को सुधारने में अरबों डॉलर का निवेश करता है। उन्होंने कहा बाल विवाह खतरनाक मानवाधिकार उल्लंघन है और यह उस निवेश को महत्वहीन बनाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें