ईरान अन्यायपूर्ण कार्रवाई रोके-ओबामा

रविवार, 21 जून 2009 (10:36 IST)
अमेर‍िकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान सरकार से अनुरोध किया कि वह खुद अपने ही नागरिकों के खिलाफ की जा रही हिंसक तथा अन्यायपूर्ण कार्रवाई को तुरंत रोके।

ओबामा ने कहा कि ईरान सरकार को यह ध्यान रखना चहिए कि उसकी हर हरकत पर पूरी दनिया की नजर है। उन्होंने कहा कि हम ईरान में मौजूदा हिंसा में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान सरकार को सभा आयोजित करने तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मौलिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि ईरान में जो लोग इन अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, अमेरिका उनके साथ है।

इस बीच ईरान में चुनाव परिणाम आने के बाद से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें