ओबामा के शैतान चित्र पर मचा बवाल

मंगलवार, 1 नवंबर 2011 (12:56 IST)
होलोविन थीम पर आधारित एक ग्रॉफिक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को शैतान के रूप में चित्रित किया गया है और उनके माथे पर गोली मारे जाने का निशान बनाया गया है। वर्जीनिया में एक स्थानीय रिपब्लिकन कमेटी द्वारा होलोविन परेड में इस ग्रॉफिक का इस्तेमाल किए जाने से सीकेट्र सर्विस के कान खड़े हो गए हैं।

वर्जीनिया काउंटी में रिपब्लिकंस को भेजे गए ईमेल में एक बैनर पर ओबामा के साथ ही नैंसी पेलोसी और शैतान के रूप में ओबामा को चित्रित किया गया है।

वर्जीनिया की डेमोकेट्रिक पार्टी के प्रवक्ता ब्रायन काय ने कहा कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति का हिंसक चित्रण है। विभिन्न नेताओं ने इसकी निंदा की है। वॉशिंगटन में सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता जार्ज ओग्लिवे ने कहा कि हमें स्थिति की जानकारी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें