कैटरीना के सताए लोगों को पिट का सहारा

शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (19:45 IST)
विनाशकारी कैटरीना तूफान से पीड़ित लोगों को हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट और उनकी पत्नी एंजलीना जोली द्वारा बनवाए गए मकानों का आखिरकार सहारा मिल गया।

'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2005 में आए चक्रवाती तूफान की वजह से हजारों लोगों के बेघर होने के बाद पिट और जोली ने ऐसे लोगों के लिए मकान बनाने की मुहिम शुरू की थी।

बैंजेलिना के नाम से मशहूर इस सेलेब्रिटी जोड़ी ने अपने खर्च पर 50 लाख डॉलर से मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 'मेक इट राइट' फाउंडेशन का गठन किया है।

पिट और जोली न्यू ओरलियंस में भी तूफान की वजह से बेघर हुए लोगों के लिए आशियाने बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। पिट ने कहा कि कुदरत के कहर से गुजरे लोगों के चेहरे पर खुशी देखने के बाद मुझे होने वाली प्रसन्नता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

वेबदुनिया पर पढ़ें