क्लिंटन होंगी अमेरिका की विदेशमंत्री

शनिवार, 22 नवंबर 2008 (10:29 IST)
अमेरिका के न्यूयॉर्क की सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने विदेशमंत्री बनने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह प्रस्ताव उन्हें उनके पूर्व प्रतिद्वंद्वी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर उनके नजदीकी सूत्रों के हवाले से सार्वजनिक की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हिलेरी ने यह निर्णय ओबामा से अपने इस नए कार्य की प्रकृति पर चर्चा के साथ ही विदेश नीति की योजनाओं के बारे में उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने के बाद लिया है।

हिलेरी ने कहा ‍कि वे इस नए कार्य को संभालने के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिकागो में हुई एक बैठक में ओबामा और हिलेरी के बीच विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें दिए जाने के संबंध में चर्चा हुई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें