चीन में बनी लिंग के आकार की इमारत

पेइचिंग। चीन की सरकार ने वहां के लोगों को सरकारी समाचार-पत्र की निर्माणाधीन इमारत को देखने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया साइट्‍स पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसा लगता है कि लोगों की प्रतिक्रियाओं ने चीनी अधिकारियों और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को नाराज कर दिया है। इस सख्‍ती का एकमात्र कारण यह है कि यह इमारत एक लिंग के आकार में दिखती है।

चीन के ट्‍विटर माने जाने वाले सोशल नेटवर्क सीना वीबो पर 'पीपुल्स डेली' और 'बिल्डिंग' जैसे शब्दों पर रोक लगा दी है। जैसे ही चीनी इस पर ये शब्द सर्च करते हैं, उनके सामने एक संदेश आता है कि संबंधित कानूनों, नियमों और नीतियों के तहत इन शब्दों पर रोक लगा दी गई है।

देखें फोटो... अगले पेज पर....


FC
यह शानदार टॉवर 150 मीटर ऊंचा है और इसमें पीपुल्स डेली का मुख्‍यालय होगा। यह चीन की सत्तारूढ़ पार्टी का मुखपत्र है। ऐसा माना जाता है कि जब शीर्ष से मचान को हटा दिया जाएगा तब यह लिंग की बजाय इसके मिलते जुलते आकार की रह जाएगी।

पेइचिंग की एक और इमारत को हंसी का पात्र बनाया जा रहा है। यह इमारत है चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) मुख्यालय की है जो कि एक बड़े अंडरपैंट जैसी दिखती है। इसे लोग बिग अंडरपैंट्स कहकर बुलाने लगे हैं।

कुछ होशियार ग्राफिक कलाकारों ने तो अंडरपैंट्‍स के नीचे दिखाने का भी काम कर दिया है। चीनी इमारतों के यह चित्र वैश्विक मीडिया में भी खासी चर्चा का विषय हैं और इन्हें लेकर नए नए चुटकुले बनाए जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें