India action after Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पिछले 12 दिनों में आतंकियों के मददगार पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए 8 बड़े कदम उठाए हैं। इनसे पाकिस्तान की कमर टूट गई है। पहलगाम का बदला लेने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने सेना को भी खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि समय, जगह और टारगेट सेना तय करेगी। जानिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं?
राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती : पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। सरकार ने यह भी तय किया है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाया जाएगा। 1 मई, 2025 तक और कटौती के माध्यम से उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या वर्तमान में 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी।