जुर्म साबित होने पर हेडली को मृत्युदंड!

मंगलवार, 8 दिसंबर 2009 (18:42 IST)
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमेन हेडली का जुर्म साबित होने पर उसे अधिकतम उम्रकैद या फाँसी की सजा हो सकती है। लश्कर-ए-तैयबा से सम्बद्ध हेडली पर मुंबई आंतकी हमलों की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

शिकागो की एक अदालत में हेडली के खिलाफ मामले की सुनवाई हो रही है। हेडली को संघीय जाँच एजेंसी यानी एफबीआई ने लश्कर के एक अन्य आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा के साथ अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। हेडली और राणा में स्कूल के समय से दोस्ती है।

डेनमार्क में आतंकवादी हमले की साजिश में मदद का जुर्म साबित होने पर हेडली को अधिकतम 15 वर्ष की सजा हो सकती है, जबकि मुंबई आंतकी हमलों की साजिश में शामिल होने समेत अन्य मामलों में दोषी पाए जाने पर उसे उम्रकैद या सजा-ए-मौत मिलना तय है। हेडली पर सोमवार को 12 अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाए गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें