जैक्सन की प्रतिमा योजना पर गुस्साए चेक

बुधवार, 30 जून 2010 (23:40 IST)
FILE
'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन लोकप्रिय तो हैं लेकिन उनकी छवि निर्विवाद नहीं है और लोगों पर उनका थोपा जाना कई राष्ट्रों में स्वीकार्य नहीं है। चेक गणराज्य में भी शायद कुछ ऐसा ही है।

माइकल जैक्सन की प्रतिमा स्थापित करने की योजना भर से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये सड़क अवरूद्ध कर दिया क्योंकि महान पॉप गायक का इस देश से कोई संपर्क नहीं है।

जैक्सन के प्रशंसकों ने गुजारिश की थी थ्रिलर के महान गायक के यादगार के रूप में उनकी छह फुट की प्रतिमा ‘लेतना पार्क’ में स्थापित की जाए। 1996 में जैक्सन ने यहां अपने जलवे दिखाए थे।

बीते वर्ष जून में जैक्सन का निधन हो गया था। उनकी काँस्य की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण 29 अगस्त को होना था । किंग आफ पॉप का 52वां जन्म दिन 29 अगस्त को है।

चेक गणराज्य के हजारों लोग बहुत आक्रोशित है और स्थानीय कला दीर्घाओं के मालिकों ने पेशकश कर डाली है कि इसके बदले किसी समकालीन चेक कलाकार के शिल्प को स्थापित किया जाना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें