तालिबान के निशाने पर सरबजीत सिंह का परिवार

सोमवार, 29 अप्रैल 2013 (14:33 IST)
लाहौर। सरबजीत से मिलने पाकिस्तान गया उनका परिवार तालिबान के निशाने पर है। पाक की खुफिया एजेंसियों ने पाक सरकार को अलर्ट किया है कि कुछ तालिबान समर्थक सरबजीत व उनके परिवार को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।

FILE
इस अलर्ट के चले रविवार को सरबजीत के परिवार के पाकिस्तान पहुंचते ही उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई। उन्हें विशेष कमांडो की निगरानी में रखा गया है। सरबजीत सिंह के परिवार को 15 दिन का वीजा मिला है

परिजनों को विशेष कमांडो के साए में रखा गया है। सरबजीत पर हमले के बाद दुनिया भर में सुर्खियों में आए इस मामले को लेकर पाकिस्तान की हर हाल कोशिश यही है कि सरबजीत व उसके परिवार पर कोई आंच ना आए। वह सकुशल वापस भारत लौटें।

रविवार देर शाम अखिल भारतीय ह्यूंमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव हवा सिंह तंवर से फोन पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मानवाधिकार मंत्री व डॉ अंसार बर्नी ने बताया कि उन्होंने फैक्स करके राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से अपील की है कि वह सरबजीत के परिवार की सुरक्षा के मामले को बेहद गंभीरता से लें।
(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें