तालिबान ने अमेरिकी सैनिक को छोड़ा

रविवार, 1 जून 2014 (10:59 IST)
FILE
बगराम एयरफील्ड (अफगानिस्तान)। तालिबान द्वारा बंधक बनाया गया एक अमेरिकी सैनिक करीब 5 साल बाद रिहा हुआ और अब वह ‘अच्छी’ हालत में है। अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड में उसका इलाज चल रहा है।

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सार्जेंट बोवे बेर्गडाहल चलने-फिरने में सक्षम है और उसे आगे के उपचार के लिए जल्द ही जर्मनी के लैंड्सटुहल स्थित एक अमेरिकी सैन्य अस्पताल भेजा जाएगा।

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि बेर्गडाहल को शनिवार को पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिकी विशेष बलों के कुछ दर्जन अधिकारियों की मौजूदगी में सौंपा गया था।

अधिकारियों ने कहा कि उसकी रिहाई के वक्त तालिबान के करीब 18 उग्रवादी मौजूद थे। इस दौरान सैनिकों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर और टोही विमान भी तैनात थे।

13 साल से चल रहे संघर्ष में बेर्गडाहल एकमात्र अमेरिकी युद्धबंदी था। वह 2009 में पाकिस्तान की सीमा के नजदीक स्थित अफगानिस्तान के पाक्तिका प्रांत से लापता हो गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें