दलाई लामा ने साधा चीन पर निशाना

रविवार, 7 जून 2009 (23:10 IST)
पेरिस की यात्रा पर आए दलाई लामा ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह तिब्बत की संस्कृति का गला घोंट रहा है। चीन ने दलाई लामा की इस यात्रा का विरोध किया है।

लामा ने पेरिस हवाई अड्डे पर पहुँचने के बाद कहा कि मार्च 2008 से मैं महसूस कर रहा हूँ कि एक बहुत पुराने देश और उसकी ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति का गला घोंटा जा रहा है। चीनी सरकार ने बहुत ही सख्त नीति अपना रखी है लेकिन चीन के लोग इससे अनजान हैं।

निर्वासन की जिंदगी बिता रहे इस तिब्बती आध्यात्मिक नेता को रविवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस की मानद नागरिकता से सम्मानित किया जाएगा। हालाँकि चीन ने इस संबंध में चेतावनी दी है कि उनकी इस यात्रा से फ्रांस और चीन के बीच के रिश्तों को नुकसान पहुँचेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें