बराक ओबामा और मिशेल डेट पर

रविवार, 31 मई 2009 (19:02 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने सबसे महत्वपूर्ण समर्थक को दिया वादा आखिर पूरा कर दिया। अपने सहायकों और मीडिया की खिंचाई के बावजूद अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को कल शाम े डेट पर न्यूयॉर्क ले गए।

उनके एक सहायक ने प्रेस को ओबामा का वक्तव्य पढ़कर सुनाया। वक्तव्य में ओबामा का कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि प्रचार खत्म होने के बाद वे उन्हें ब्राडवे शो दिखाने ले जाएँगे। इस कारण वे उन्हें न्यूयॉर्क ले जा रहे हैं।

न्यूयॉर्क के एक वेस्ट विलेज रेस्तराँ ब्ल्यू हिल में रात्रि भोजन के बाद प्रथम दंपति बेलास्को थिएटर में 'जो टरनर्स कम एंड गो' देखने गए।

व्हाइट हाउस ने इस दौरे पर आए खर्च का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति के इस निजी दौरे की रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति ने आलोचना की। अपनी प्रेस विज्ञप्ति में समिति का कहना था कि ओबामा अमेरिका की परेशानियों को जानने के बावजूद ऐसा दौरा कर रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शहर में एक ओर ओबामा उड़ रहे हैं दूसरी ओर अमेरिकी आइकन जनरल मोटर्स कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें